Tuesday, May 12, 2020

HOLIDAYS HOMEWORK HINDI

केन्द्रीय विद्यालय , वायु सेना स्थल, नलिया
ग्रीष्मावकाश गृहकार्य (विषय : हिंदी)

कक्षा – बारहवीं

1. शहर में बढ़ती यातायात (ट्रैफिक) समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसी
दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
2. जनसंचार और माध्यम के निम्नलिखित विषयों पर टिप्पणी लिखिए–
i) पत्रकारिता के प्रकार, ii) छह ककार iii) मुद्रित माध्यम (प्रिंट मीडिया)
3. निम्नलिखित सभी पाठों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर एक पृष्ठ में अपने शब्दों में पाठ का
सारांश लिखें-
i) बाजार दर्शन
ii) सिल्वर वैडिंग

4. ‘आत्मपरिचय और भक्तिन’ पाठों पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
i) आत्मपरिचय कविता के कवि की संसार के बारे में क्या राय है?
ii) ‘जहां पर दाना रहते हैं वही नादान भी होते हैं।‘ कवि ने ऐसा क्यों कहा होगा ?
iii) भक्तिन अपना वास्तविक नाम लोगों से क्यों छुपाती थी ? इसको यह भक्तिन नाम
किसने और क्यों दिया ?
iv) ‘भक्तिन अच्छी है, यह कहना कठिन होगा, क्योंकि उसमें दुर्गुणों का अभाव नहीं।‘
लेखिका महादेवी वर्मा ने ऐसा क्यों कहा होगा ?
5. निम्नलिखित विषयों पर रचनात्मक लेख लिखें – (शब्द–सीमा 150 शब्द)
अ. वैश्विक महामारी-कोरोना और लॉकडाउन
ब. करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान
स. बदलता युग- बदलती मान्यताएँ

No comments:

Post a Comment